हल्द्वानी में धनतेरस और दीपावली-2025 के दौरान यातायात डायवर्जन और पार्किंग योजना

धनतेरस एवं दीपावली-2025 के अवसर पर हल्द्वानी शहर में 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 09:00 बजे से रात 22:00 बजे तक विशेष यातायात डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था लागू रहेगी।

हल्द्वानी में धनतेरस और दीपावली-2025 के दौरान यातायात डायवर्जन और पार्किंग योजना
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS-: धनतेरस एवं दीपावली-2025 के अवसर पर हल्द्वानी शहर में 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 09:00 बजे से रात 22:00 बजे तक विशेष यातायात डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था लागू रहेगी।

वाहनों पर रोक
शहर में सभी प्रकार के मालवाहक वाहन (छोटे-बड़े) का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
केवल अत्यावश्यक सेवा वाले वाहन (दूध, तेल, गैस, सब्जी आदि) बायपास मार्गों का प्रयोग करेंगे।
शहर के महत्वपूर्ण चौराहों से बाजार क्षेत्र के अंदर किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा:
मंगल पडाव, सिन्धी चौराहा, सिटी चौराहा, कालाढूंगी चौराहा, ओके होटल चौराहा, ताज चौराहा।

बसों का डायवर्जन

रामपुर रोड से आने वाली बसें: टीपी नगर तिराहा → होंडा शोरूम तिराहा → तीनपानी गौलापार तिराहा → गौला रोड → नारीमन तिराहा काठगोदाम → तिकोनिया चौराहा → नैनीताल बैंक तिराहा → रोडवेज स्टेशन।
बरेली रोड से आने वाली बसें: तीनपानी फ्लाईओवर → गौलापार रोड → नारीमन तिराहा काठगोदाम → तिकोनिया चौराहा → नैनीताल बैंक तिराहा → रोडवेज स्टेशन।
कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें: ऊँचापुल/लालडॉट तिराहा → पनचक्की चौराहा → हाईडिल तिराहा → तिकोनिया चौराहा → नैनीताल बैंक तिराहा → रोडवेज स्टेशन।
पर्वतीय क्षेत्र/काठगोदाम से आने वाली बसें: नैनीताल रोड → तिकोनिया चौराहा → नैनीताल बैंक तिराहा → रोडवेज/केमू स्टेशन।
वॉल्वो बसें: रामपुर/बरेली रोड से आते समय तीनपानी → गौलापार रोड → नारीमन तिराहा → काठगोदाम।

छोटे वाहन डायवर्जन
बरेली रोड/पर्वतीय क्षेत्र: तीनपानी फ्लाईओवर → गौलापार रोड → नारीमन तिराहा काठगोदाम।
रामपुर रोड/पर्वतीय क्षेत्र: आईटीआई तिराहा → मुखानी चौराहा / अटल रोड।
कालाढूंगी रोड/पर्वतीय क्षेत्र: ऊँचापुल चौराहा/लालडॉट तिराहा → पनचक्की तिराहा → हाईडिल तिराहा / कॉलटैक्स तिराहा → नारीगन तिराहा।
काठगोदाम से शहर आने वाले छोटे वाहन:
महारानी होटल तिराहा → कुल्यालपुरा चौराहा → पानी की टंकी।
नैनीताल बैंक तिराहा → अर्बन बैंक तिराहा → जेल रोड तिराहा।

पार्किंग व्यवस्था
दुपहिया वाहन:

नैनीताल रोड/कालाढूंगी रोड से → हल्द्वानी मिनी स्टेडियम रोड।
मुख्य बाजार जाने वाले वाहन:
रामलीला मैदान हल्द्वानी और रेलवे स्टेशन हल्द्वानी।
कालाढूंगी रोड वाहन: पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर।
बरेली रोड वाहन: लक्ष्मी शिशु मंदिर (मंगल पडाव)।
रामपुर रोड वाहन: एच.एन. इंटर कॉलेज मैदान।
बाजार व्यवसायी: सरस बाजार पार्किंग और सिन्धी स्वीट्स के पास मैजिक स्टैण्ड।

ऑटो / मैजिक स्टैण्ड संचालन
कालाढूंगी चौराहा, भोलानाथ टैम्पू/ई-रिक्शा: जेल रोड तिराहा।
ओके होटल: बर्फ वाली गली।
सिन्धी स्वीट्स मैजिक स्टैण्ड, सरगम ऑटो स्टैण्ड: एच.एन. इंटर कॉलेज रामपुर रोड।
मंगलपडाव: विक्रम और लक्ष्मी शिशु मंदिर से।

हल्द्वानी पुलिस और प्रशासन ने यातायात को नियंत्रित करने और पर्व के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह डायवर्जन प्लान लागू किया है। यात्रियों और व्यापारियों से अनुरोध है कि निर्देशों का पालन करें और पार्किंग व्यवस्था का सही उपयोग करें।

JJN News Adverties
JJN News Adverties