हल्द्वानी AIMIM प्रत्याशी मतीन ने किया नामांकन, कही ये बात

AIMIM हल्द्वानी से प्रत्याशी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने शुक्रवार को अपन अनामांकन पत्र दाखिल किया है

हल्द्वानी AIMIM प्रत्याशी मतीन ने किया नामांकन, कही ये बात
JJN News Adverties

हल्द्वानी विधानसभा चुनाव अपने उरूज पर पहुँच गया है. सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भी करा दिया है. शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के 59 विधानसभा हल्द्वानी से प्रत्याशी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने भी अपन अनामांकन पत्र दाखिल किया है. 
इस दौरान उनके साथ उनके काफी समर्थक मौजूद रहे।

नामांकन के दौरान अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लिए भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने कोई भी विकास के कार्य नहीं किये हैं.  साथ ही हल्द्वानी की मूलभूत समस्याएं जैसे कि बनभूलपुरा का रेलवे का मामला, नुजूल का मामला या ट्रेचिंग ग्राउंड का दोनों पार्टियों के सरकारें रहने के बाद भी आज तक उसका कोई समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि इसलिए आज मैंने AIMIM के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दर्ज कराया है. और उम्मीद है कि मुझे जनता अपने वोट और दुआ से नवाजेगी। जिससे कि मैं हल्द्वानी शहर की मूलभूत समस्याओं का निस्तारण करने में अपना योगदान दे सकूं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties