पिथौरागढ़ से दो घायलों को हल्द्वानी एयरलिफ्ट किया, हालत नाज़ुक

गुरुवार को पिथौरागढ़ के आपदा प्रभावित क्षेत्र में गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों को एयरलिफ्ट किया गया. जिन्हें हल्द्वानी के गौलापार स्थित हेलो ड्रम लाया गया.

पिथौरागढ़ से दो घायलों को हल्द्वानी एयरलिफ्ट किया, हालत नाज़ुक
JJN News Adverties

हल्द्वानी. आपदा प्रभावितों के लिए शासन प्रशासन द्वारा अनुकूल कदम उठाये जा रहे हैं. पर्वतीय क्षेत्रों से घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है. जिसके लिए कुमाऊँ में हल्द्वानी और रुद्रपुर को आपदा कंट्रोल कैम्प बनाया गया है. गुरुवार को पिथौरागढ़ के आपदा प्रभावित क्षेत्र में गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों को एयरलिफ्ट किया गया. जिन्हें हल्द्वानी के गौलापार स्थित हेलो ड्रम लाया गया. जिसके बाद उनको 108 एंबुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसे तत्काल चिकित्सा सुविधा अस्पताल में दी जा रही है.

पिथौरागढ़ से एक महिला और एक बच्चा एयरलिफ्ट करके लाया गया है जिसमें महिला की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और एसडीम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने मीडिया से बात करते बताया कि दूरस्थ जनपद पिथौरागढ़ से 2 घायलों को एअरलिफ्ट करके हल्द्वानी लाया गया है. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल है और एक बच्चा वह भी काफी बीमार है जिसे अस्पताल में भर्ती कराने के लिए 108 एंबुलेंस मदरसे भेज दिया गया है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties