हलद्वानी के बेस अस्पताल में 4 साल पहले एक ICU 10 बेड का बनाया गया था जो लम्बे समय से बंद पड़ा है। ऐसे में स्वास्थ्य महानिदेशक ने भी बंद पड़े ICU पर चिंता जताई है,
HALDWANI NEWS-: उत्तराखण्ड को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें देने का दावा करने वाली सरकार के दावे बुरी तरह फेल होते नज़र आ रहे है, बता दे जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में तो पहले से ही स्वास्थ्य सेवायें लगातार दम तोड़ती नजर आ रही है। लेकिन अब स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में मुख्य शहरों के अस्पताल भी बीमार दिखने लगे है, लोग इलाज के लिये दर-दर भटकने के लिये मजबूर हैं। तो वही हलद्वानी के बेस अस्पताल (base hospital) में 4 साल पहले एक ICU 10 बेड का बनाया गया था जो लम्बे समय से बंद पड़ा है। ऐसे में स्वास्थ्य महानिदेशक ने भी बंद पड़े ICU पर चिंता जताई है, उन्होंने कहा जब तक ICU के लिये विशेषज्ञ डॉक्टऱ नही मिलते तब तक ICU का संचालन होना मुश्किल है।