हल्द्वानी-भीमताल मोटर मार्ग 18 नवंबर से 27 नवंबर तक दस दिनों के लिए पूरी तरह से बंद

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल को पहाड़ से जोड़ने वाली हल्द्वानी-भीमताल मोटर मार्ग 18 नवंबर से 27 नवंबर तक दस दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा।

 हल्द्वानी-भीमताल मोटर मार्ग 18 नवंबर से 27 नवंबर तक दस दिनों के लिए पूरी तरह से बंद
JJN News Adverties

हल्द्वानी. उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल को पहाड़ से जोड़ने वाली हल्द्वानी-भीमताल मोटर मार्ग 18 नवंबर से 27 नवंबर तक दस दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। आपको बता दें कि बीते अक्टूबर महिने में आई दैवीय आपदा से प्रदेश को भारी नुक़सान हुआ है. क‌ई राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ ही ग्रामीण सड़कों पर अभी भी यातायात व्यवस्था पूरी तरह संचालित नहीं हो पाई है। जिस कारण क‌ई मार्गों पर कुछ दिनों के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया जा रहा है. जिसके चलते पहाड़ की लाइफलाइन माने जाने वाला हल्द्वानी-भीमताल मोटर मार्ग 27 नवंबर तक पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. इस दौरान समस्त वाहन ज्योलीकोट-भवाली होते हुए जायेंगे. इस संबंध में जिलाधिकारी धीराज गबर्याल ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिये हैं। आपको बता दें कि रानीबाग में पुराने पुल के पास 60 मीटर स्पान पुल लोडिंग स्टील गर्डर पुल निर्माण कार्य प्रगति पर है। मार्ग के ऊपरी पहाड़ी का खुदान और कटान किया जाना है। दिन रात दस दिनों तक मार्ग पर कार्य होगा। मार्ग पर रात को भी वाहनों का आना जाना बंद रहेगा। कार्य होते समय मार्ग में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को भी मौके पर तैनात रखा जाएगा ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties