हल्द्वानी बिरयानी की दुकान, अब सामने आई ये कैसी मांग

In Haldwani today, cow protectors submitted a memorandum to the City Magistrate demanding installation of Halal certification boards on biryani shops in the city and closing of all biryani shops

हल्द्वानी बिरयानी की दुकान, अब सामने आई ये कैसी मांग
JJN News Adverties

हल्द्वानी में आज गौ रक्षकों(cow protectors)ने सिटी मजिस्ट्रेट(city ​​magistrate)को ज्ञापन सौंपते हुए शहर में बिरयानी(biryani)की दुकानों पर हलाल प्रमाणिकता(Halal Certification)का बोर्ड लगवाने(board installation)और मंगलवार को सभी बिरयानी की दुकानों के बन्द करने समेत इनके संचालक और कर्मचारियों का सत्यापन कराने(to get verified)की मांग की है । इस दौरान संगठन(Organization)से जुड़े लोगों का कहना है कि, शहर में इन दिनों बिरयानी की दुकानों की बाढ़ सी आ गई है।  जिनमें अधिकांश लोग दिल्ली मुरादाबाद रामपुर, बरेली(Delhi, Moradabad, Rampur, Bareilly)जैसे बाहरी शहरों से आकर दुकानें संचालित कर रहे हैं। इसके अलावा बिरयानी की दुकानों में हिन्दुओं(Hindus)को हलाल मांस की बिरयानी बेचकर, उनका धर्म भ्रष्ट(corrupt)करने का कार्य किया जा रहा है । जो कानूनी अपराध(legal offense)भी है। वहीं प्रशासन को दुकानों के संचालक और कर्मचारियों का सत्यापन करवाना चाहिए । जिससे भविष्य में होने वाली अनहोनी(untoward)से बचा जा सके।

JJN News Adverties
JJN News Adverties