हल्द्वानी के कमुलवागांजा में खेत में बंधी गाय के साथ अनैतिक कार्य करने का मामल सामने आया है। आक्रोशित गांव वालों ने विशेष संप्रदाय के युवक को पकड़ उसका मुंडन कर और पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के कमुलवागांजा(kamalvaganja) में खेत में बंधी गाय के साथ अनैतिक कार्य करने का मामल सामने आया है। आक्रोशित गांव वालों ने विशेष संप्रदाय के युवक को पकड़ उसका मुंडन(bald) कर उसे गांव में घुमाया और पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी युवक के हाथ में कलावा बंधा होने पर लोगों ने उसकी जमकर धुनाई लगा दी। इधर आक्रोशित गांव वाले अब विशेष संप्रदाय के दुकान संचालकों के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं और उनकी दुकानें बंद करवा रहे हैं। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। इधर इस पूरे मामले को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है और पुलिस किसी भी प्रकार के विवाद को लेकर अलर्ट मोड है। उधर गांव वालों ने ऐसे विशेष संप्रदाय से ताल्लुक रखने वाले लोगों को मकान,दुकान खाली करने का फरमान भी सुना दिया है। बहरहाल किसी बड़े बवाल की आशंका से निबटने के लिए अब एलआईयू और पुलिस अलर्ट मोड पर आ गए हैं।