एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने आज नैनीताल रोड में एक स्पा सेंटर पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
1- एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने आज नैनीताल रोड में एक स्पा सेंटर पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जहां स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियों का आधा अधूरा रिकॉर्ड रखा हुआ था। जिसके चलते स्पा का चलन काटा गया। इसके अलावा आवास विकास स्थित स्पा सेंटर में व्यवस्था सही पाई गई है.
2- हल्द्वानी रोडवेज ने होली के त्यौहार के लिए नई तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में हल्द्वानी और दिल्ली के बीच दो नॉन स्टॉप बस शुरू की जा रही है जिससे यात्रियों को काफी आसानी होगी। इससे पहले हल्द्वानी से दिल्ली पहुंचने के लिए 7-8 घंटे का समय लगता था जो कि अब केवल साढे 5 घंटे रह जाएगा।
3- हल्द्वानी आरटीओ प्रशासन ने कार्यालय में लॉगिन की सुविधा के लिए नए कदम उठाए हैं। ऐसे में लोगों को काम कराने के लिए किसी बाहरी व्यक्ति की जरूरत नहीं होगी। इसी के साथ आरटीओ में काम करवाने आने वालों के अलावा अन्य लोगों के वाहनों के परिसर में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
4- जनवरी और फरवरी का वेतन न मिलने से नाराज रोडवेज कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन आज हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन परिसर में जारी रहा। इस दौरान कर्मचारियों ने 1 घंटा प्रदर्शन कर निगम प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई।
5- हल्द्वानी रुद्रपुर हाईवे में आज दोपहर हाथियों का झुण्ड सड़क के पास आ गया. हाथियों का झुंड मार्ग पर आने से आवाजाही बाधित हो गई. जो थोड़ देर बाद वापस जंगल मे चला गया. हाईवे पर हाथियों का झुंड देख लोगों में दहशत फैल गई. राहगीरों ने अपने वाहन हाईवे के किनारे खड़े कर दिए.