गोला संघर्ष समिति और मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले आज गोला खनन व्यवसाई श्रमिकों ट्रांसपोर्ट सहित सैंकड़ो की संख्या में लोग बरेली रोड गांधी स्कूल पर एकत्रित हुए.
हल्द्वानी. गोला संघर्ष समिति और मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले आज गोला खनन व्यवसाई श्रमिकों ट्रांसपोर्ट सहित सैंकड़ो की संख्या में लोग बरेली रोड गांधी स्कूल पर एकत्रित हुए.
इस दौरान सभी ने एक स्वर में कहा कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। अन्यथा आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। गांधी स्कूल से एसडीएम कोर्ट जुलूस की शक्ल में पहुंचे, इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों पर भी तंज कसा उन्होंने कहा सरकार पूंजीपतियों के दबाव में आकर गरीब वर्ग का शोषण कर रही है.
गोला खनन संघर्ष समिति व गोला से संबंधित अन्य समितियों के द्वारा पिछले कई दिनों से ओर जगहों की तरह समान रॉयल्टी देने को लेकर हड़ताल कर रखी है। जिसमें विगत रात्रि जिलाधिकारी नैनीताल से गोला खनन व्यवसायों के संयुक्त मोर्चा ने वार्ता की जो कि विफल रही.