दिनांक 21.09.2025 को UKSSC परीक्षा, छात्र संघ रैली एवं MB इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा के दौरान शहर हल्द्वानी का यातायात /डायवर्जन प्लान/पार्किंग व्यवस्था
दिनांक 21.09.2025 को UKSSC परीक्षा, छात्र संघ रैली एवं MB इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा के दौरान शहर हल्द्वानी का यातायात /डायवर्जन प्लान/पार्किंग व्यवस्था
नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 21.09.2025 को समय प्रातः 09:00 बजे से समस्त कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा।
◼️ पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे व अन्य समस्त प्रकार के वाहन आवश्यकता पड़ने पर कॉलटैक्स तिराहा/ हाइडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पंचक्की होते हुए लालढांठ/ऊंचापुल होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
◼️ रामपुर रोड/ बरेली रोड से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जिनको पर्वतीय क्षेत्र को जाना है, तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारिमन से अपने गंतव्य को जाएंगे व अन्य समस्त प्रकार के वाहन आवश्यकता पड़ने पर विश्वविद्यालय कट से टीपी नगर से देवलचौड़ होते हुए कुसुमखेड़ा से और मंडी तिराहा/SDM कोर्ट तिराहा/तिकोनिया चौराहा से डायवर्ट होकर ग़ौलापुल से गौलापार रोड होते हुए नारिमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।
◼️पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त मालवाहक वाहन (छोटे- बड़े) गौलापार/ पंचक्की रोड का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे।
◼️टीपी नगर और मंडी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त मालवाहक वाहन (छोटे- बड़े) गौलापार व पनचक्की होते हुए जाएंगे।
◼️MB इंटर कॉलेज में होने वाली जनसभा के दौरान कुल्यालपुरा चौराहा से सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा तक जनसभा में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों के वाहनों के अलावा समस्त प्रकार के वाहनों हेतु आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
पार्किंग व्यवस्था
◼️MB इंटर कॉलेज में होने वाली जनसभा में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों, पुलिस/प्रशासन व पत्रकार बंधुओं के छोटे (दुपहिया/चौपहिया)वाहनों हेतु MB इंटर कॉलेज मैदान (नुमाईस ग्राउंड) में पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
◼️बसों से जनसभा में सम्मिलित होने वाले लोगों की बसों हेतु ठंडी सड़क में पार्किंग व्यवस्था रहेगी।