प्रधानमंत्री की रैली के दौरान सुरक्षा के घेरे में रहेगा हल्द्वानी शहर

पीएम मोदी का हल्द्वानी दौरा 30 दिसंबर को है. जिसके लिए शासन प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति तैयार की है. चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी

प्रधानमंत्री की रैली के दौरान सुरक्षा के घेरे में रहेगा हल्द्वानी शहर
JJN News Adverties

हल्द्वानी. पीएम मोदी का हल्द्वानी दौरा 30 दिसंबर को है. जिसके लिए शासन प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति तैयार की है. चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए सुरक्षा महकमा पूरी तरह अलर्ट है. पीएम मोदी की हल्द्वानी रैली के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है.

विधानसभा चुनाव से पहले जनता से संवाद करने pm मोदी 30 दिसंबर को हल्द्वानी में पहुंचने वाले हैं. हल्द्वानी के mb इंटर कॉलेज के सामने विशाल जनसभा  स्थल बनाया गया है. जहां से प्रधानमंत्री मोदी जनता से रूबरू होंगे. गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था.  जिसके बाद पुलिस विभाग को विशेष आदेश दिए गए थे.

आपको बता दें पीएम की सुरक्षा टीम दिल्ली से 1 दिन पहले हल्द्वानी पहुंच जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगी. साथ ही पुलिस शहर के हर गली मोहल्ले पर भी नजर रखेगी. और कार्यक्रम स्थल के पास लेने वालों का सत्यापन भी शुरू कर दिया गया है. साथ ही कार्यक्रम के दौरान रुट प्लान भी जारी किया जाएगा.

पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए उनकी सुरक्षा में 13 आईपीएस अधिकारी और 56 co को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही हल्द्वानी शहर 12 एसपी, 200 दरोगा 700 सिपाही और छह कंपनी पीएसी के घेरे में रहेगा.

JJN News Adverties
JJN News Adverties