सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल, हल्द्वानी की दोनों खराब लिफ्टों को तत्काल चालू कराने के निर्देश जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को दिए हैं।
सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल, हल्द्वानी की दोनों खराब लिफ्टों को तत्काल चालू कराने के निर्देश जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल (District Magistrate Lalit Mohan Raiyal) ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को दिए हैं। किडनी रोगियों की आवाजाही के लिए लगाई गई इन लिफ्टों के बंद होने से डायलिसिस कराने आने वाले मरीजों को सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ रहा था, जिससे उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नैनीताल विवेक राय (Additional District Magistrate Nainital Vivek Rai) को भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्पष्ट निर्देश है कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि लिफ्ट संचालित करने वाली कंपनी को शुक्रवार को रिपेयरिंग का वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। कंपनी वार्षिक मेंटेनेंस का कार्य भी संभालेगी। रिपेयरिंग व मेंटेनेंस का खर्च अस्पताल प्रबंधन समिति के बजट से वहन किया जाएगा।