कुमाऊँ के सबसे बड़े हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आज छात्रसंघ चुनाव में 13978 मतदाता मतदान करेंगे। लेकिन छात्रसंघ चुनाव में मतदान शुरू होते ही फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया है।
HALDWANI NEWS-: कुमाऊँ के सबसे बड़े हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज (MBPG College) में आज छात्रसंघ चुनाव में 13978 मतदाता मतदान करेंगे। लेकिन छात्रसंघ चुनाव में मतदान शुरू होते ही फर्जी वोटिंग (fake voting) का मामला सामने आया है। आपको बता दे मतदान शुरू होते ही फर्जी वोटर पकड़ा गया। जिसमे एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रत्याशी कमल बोरा (NSUI presidential candidate Kamal Bora) की शिकायत पर कॉलेज प्रशासन ने जांच की तो छात्र का आई-कार्ड फर्जी निकला। जांच में आई-कार्ड नकली पाए जाने पर कॉलेज प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया।
आपको बता दे चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अब हर मतदाता का आई-कार्ड स्कैन कर सत्यापन शुरू कर दिया है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। तो वहीं इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है। वहीं NSUI के अध्यक्ष प्रत्याशी कमल बोरा का कहना है कि यदि चुनाव में धांधली हुई तो वो आमरण अनशन पर बैठेंगे। साथ ही, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान (City Magistrate Gopal Chauhan) का कहना है कि भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जा रहा है और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा फर्जी मतदान पर भी कार्रवाई की जा रही है।