हल्द्वानी..गौलापुल मार्ग..निर्माण में लगी मशीनों से लाखों की चोरी से मचा हड़कंप !!

हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौलापुल मार्ग पर निर्माण कार्य में लगी पोकलैंड मशीनों को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया।

हल्द्वानी..गौलापुल मार्ग..निर्माण में लगी मशीनों से लाखों की चोरी से मचा हड़कंप !!
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS-: हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना (Banbhulpura Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत गौलापुल मार्ग पर निर्माण कार्य में लगी पोकलैंड मशीनों को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार रेलवे बाज़ार निवासी मोहम्मद बिलाल वारिस की दो पोकलैंड मशीनें पुल मार्ग निर्माण कार्य में लगी हुई थी। 2 अक्टूबर की रात मशीनों को काम पूरा होने के बाद मौके पर खड़ा किया गया था। 3 अक्टूबर की सुबह जब मशीन मालिक मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों मशीनों से टूल किट, ग्रीस की बाल्टियां, एक मशीन का ईसीएम और फ्यूज बॉक्स चोरी हो चुका था। 

बता दें इससे पहले भी 28 सितंबर को अज्ञात चोर मशीनों की चार बैटरियां और वायरिंग काटकर ले गए थे, जिसकी तहरीर पहले ही पुलिस को दी जा चुकी थी। बताया जा रहा है कि चोरों की ये करतूत लगातार निर्माण कार्य प्रभावित कर रही है। वहीं इस संबंध में मशीन मालिक ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties