हल्द्वानी में सामाजिक संगठन और लोक कलाकारों के साथ स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सिस्टम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की.
HALDWANI NEWS-: साल 2014 में हल्द्वानी में हुई 7 वर्षीय मासूम काशिश हत्याकांड (Kashish massacre) से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से आरोपी को बरी करने के बाद पूरे प्रदेश में इस फैसले को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. जिसके चलते आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन और लोक कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी धरना प्रदर्शन किया. और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद सिस्टम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. बता दे प्रदर्शन में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के अलावा उत्तराखंड की मशहूर लोक कलाकार श्वेता महरा, इंदर आर्य, प्रियंका मेहरा गोविंद दिगारी के अलावा कोई कलाकार मौजूद थे.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पीड़ित परिवार और स्थानीय जनता बेहद निराश और आक्रोशित है. कशिश के न्याय के लिए जनसैलाब सड़कों पर उमड़ा है 2014 में मासूम बच्ची की निर्मम हत्या ने हर किसी को झकझोर दिया था इस घटना को लेकर लोगों की अपेक्षा थी कि सुप्रीम कोर्ट पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कठोरतम फैसला सुनाएगा लेकिन अदालत के हालिया आदेश ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया इसी वजह से गुस्सा सड़कों पर साफ दिखाई दे रहा है.
ऐसे में लोगों का कहना है कि ये फैसला न्यायपालिका पर सवाल खड़े करता है. तो वही इस प्रदर्शन में महिलाओं में खासा आक्रोश देखा गया.आपको बता दे पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को नामजद किया बाद में एक आरोपी मसीह को दोषमुक्त कर दिया गया जबकि मुख्य आरोपी अख्तर अली को पोक्सो अधिनियम और आईपीसी की धारा के तहत दोषी करार देते हुए कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई और दूसरे आरोपी प्रेमपाल को पांच साल कैद और जुर्माना लगाया गया बहराल पूरे मामले में आरोपी पक्ष ने मौत की सजा को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी अभी जहां सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी अख्तर अली को सबूतो के भाव में बरी कर दिया है.