हल्द्वानी में स्वास्थ्य महकमे के दायित्वधारी सुरेश भट्ट ने कहा की दीपावली त्यौहार में जन सुरक्षा को देखते हुए पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
HALDWANI NEWS-: हल्द्वानी में स्वास्थ्य महकमे के दायित्वधारी सुरेश भट्ट (Suresh Bhatt) ने मीडिया से बात करते हुए कहा की दीपावली त्यौहार में जन सुरक्षा को देखते हुए पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग (health department) को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है..इसलिए जन सुरक्षा को देखते हुए सभी अस्पतालों के चिकित्सकों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही उन्होंने जनता से भी दीपावली को पर्यावरणीय सुरक्षात्मक माहौल में मनाने की अपील की.. उन्होंने सभी को दीपावली की बधाई देते हुए आपसी भाईचारा और प्रेम बढ़ाने की बात कही।