हल्द्वानी शहर में कोरोना के कारण हालात बेहद बिगड़ते नजर आ रहे। कोरोना संक्रमण के तेज़ी से फैलने के बाद भी आम जनता सावधानी नहीं दिखा रही है।लोगों की लापरवाही की वजह से संक्रमण के मामलें तेज़ी से बढ़ रहे है
हल्द्वानी शहर में कोरोना के कारण हालात बेहद बिगड़ते नजर आ रहे। कोरोना संक्रमण के तेज़ी से फैलने के बाद भी आम जनता सावधानी नहीं दिखा रही है।लोगों की लापरवाही की वजह से संक्रमण के मामलें तेज़ी से बढ़ रहे है। कोरोना के कहर को देखते हुए आज हल्द्वानी में 8 और नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
जल निगम कॉलोनी, मकान नंबर 65 पालम सिटी, सीसवाली कंपाउंड निकट नैनीताल बैंक, हिंदू धर्मशाला मूनगली गार्डन, 402 नंदा अपार्टमेंट् निकट डीएवी स्कूल कुसुम खेड़ा, आस्था बिहार पंचक्की चौराहा दो नेहरिया, आनंदपुरी फेस -1 निकट सिद्धिविनायक अस्पताल मुखानी और इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निकट खोलिया मार्ट डेहरिया में ये माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाए गए है।
अगले आदेशों तक इन क्षेत्रों में लोगों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है साथ ही क्षेत्र में सेनेटाइज़ेशन भी किया जा रहा है। शहर में अब तक 50 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जिसमें से 10 कंटेंटमेंट क्षेत्रों को कोविड की पाबंदियों से मुक्त कर दिया गया है वर्तमान में शहर में 40 मिनी कंटेनमेंट ज़ोन आस्तित्व में हैं।