हल्द्वानी सयुक्त व्यापार संघर्ष समिति प्रशासन के खिलाफ तय करेगी रणनीति

हल्द्वानी के एक होटल में संयुक्त व्यापारी संघर्ष समिति के बैनर तले व्यापारियों ने प्रेस वार्ता की और सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई पर कई सवाल खड़े करें व्यापारियों ने कहा कि

हल्द्वानी सयुक्त व्यापार संघर्ष समिति प्रशासन के खिलाफ तय करेगी रणनीति
JJN News Adverties

हल्द्वानी के एक होटल में संयुक्त व्यापारी संघर्ष समिति(Joint Traders Struggle Committee)के बैनर तले व्यापारियों(traders)ने प्रेस वार्ता(press conference)की और सड़क चौड़ीकरण(road widening)को लेकर प्रशासन(Administration)द्वारा की जा रही कार्रवाई(action)पर कई सवाल खड़े करें व्यापारियों ने कहा कि उनके आंदोलन(movement)के बाद मुख्यमंत्री(Chief Minister)द्वारा एक मीटर छोड़े जाने के निर्देश दिए लेकिन अधिकारी उसमें भी हमें गुमराह(Astray)कर रहे हैं की 11- 11 मीटर की जगह दोनों जगह एक मीटर ही छोड़ा जाएगा यानी साढ़े 11 मीटर तक सड़क के लिया लिया जायेगा।  जिसका व्यापारी विरोध करते हैं। और वह इससे सहमत(Agree)नहीं है। इसके अलावा व्यापारियों ने जिला अधिकारी(District Magistrate)पर उन्हें आज तक समय न दिए जाने का आरोप लगाया उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जी से वार्ता हुई और जिलाधिकारी ने कहा कि वह उन्हें वार्ता(talk)के लिए बुलाएंगे लेकिन आज तक किसी भी व्यापारी को जिलाधिकारी द्वारा वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया। नहीं उनकी बात सुनी गई और हर बार वार्ता में किसी दूसरे अधिकारी को भेज दिया गया। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties