हल्द्वानी..उफान पर कलसिया नाला, ग्राउंड पर पहुंचे SDM..कई घरों को कराया खाली !!

भारी बारिश के चलते देर रात काठगोदाम के कलसिया नाले में जलस्तर काफी बढ़ गया था | जलस्तर बढ़ने की सूचना मिलते ही एसडीएम तुरंत राजस्व विभाग के अधिकारियों और पुलिस के साथ मौके का निरीक्षण करने पहुंचे

हल्द्वानी..उफान पर कलसिया नाला, ग्राउंड पर पहुंचे SDM..कई घरों को कराया खाली !!
JJN News Adverties

नैनीताल जिले में लगातार भारी बारिश का दौरा जारी है | भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से चेतावनी भी जारी की गई है , जिसको ध्यान में रखते हुए नैनीताल की जिलाधिकारी वन्दना सिंह (District Magistrate Vandana Singh) ने आज जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है | इस आदेश के मुताबिक सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों और आगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है |

भारी बारिश के चलते देर रात काठगोदाम क्षेत्र के पास कलसिया नाले (Kalsia Nala) में जलस्तर काफी बढ़ गया था | जलस्तर बढ़ने की सूचना मिलते ही एसडीएम राहुल शाह (SDM Rahul Shah) तुरंत राजस्व विभाग के अधिकारियों और पुलिस के साथ मौके का निरीक्षण करने पहुंचे | इस दौरान बड़े हुए जलस्तर को देखते प्रशासन ने एहतियातन नाले के नजदीक रहने वाले 9 मकानों को खाली करवाया | वहीं एसडीएम राहुल शाह ने क्षेत्र में मुनादी कर अलर्ट पर रहने और नाले के नजदीक ना जाने की अपील की है 

JJN News Adverties
JJN News Adverties