हल्द्वानी(haldwani) में आज मुखानी क्षेत्र में तबाड़तोड़ चोरी(theft) की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर मास्टर माइंड चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हल्द्वानी(haldwani) में आज मुखानी क्षेत्र में तबाड़तोड़ चोरी(theft) की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर मास्टर माइंड चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार(thieves arrested) कर लिया है। हल्द्वानी के पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एसएसपी(nainital ssp) पंकज भट्ट(pankaj bhatt) ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस(haldwani police) की तीन टीमों द्वारा लगातार चोरो को पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही थी। घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किये जाने पर पुलिस को चोरी से सम्बंधित कुछ अहम सुराग हाथ लगे थे। जिनकी मदद से मुखानी पुलिस ने दो शातिर चोरो को चोरी किये गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जिसमे चोरी की गयी सोने की ज्वैलरी भी शामिल है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया की ये चोर पहले बंद हुए घरो की रेकी करते थे। उसके बाद उन घरो में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था। वही पुलिस टीम के द्वारा किये गए काम को लेकर एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को पांच हज़ार रूपए का इनाम देने की घोषणा भी की गयी।