हल्द्वानी(haldwani) नगर निगम(municipal corporation) ने 1 सप्ताह हल्द्वानी से अतिक्रमण(encroachment) हटाने के आदेश जारी किये थे जिसके बाद कल से हल्द्वानी की कई इलाकों में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो
हल्द्वानी(haldwani) नगर निगम(municipal corporation) ने 1 सप्ताह हल्द्वानी से अतिक्रमण(encroachment) हटाने के आदेश जारी किये थे जिसके बाद कल से हल्द्वानी की कई इलाकों में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो गया है।
हल्द्वानी की सड़कों पर बिना अनुमति के लगाए गए ठेले और बनाई गई इमारतों को बुलडोजर(buldozer) की मदद से हटाया जा रहा है। जिसकी एक रिपोर्ट कल भी हमने आपके सामने पेश की थी और आज भी हल्द्वानी के कालू साईं मंदिर(kalu sai mandir), मंडी और रोडवेज(haldwani roadways) के समीप अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है।
फुटपाथ और रोड पर से अतिक्रमण पूरी तरह से हटाया जा रहा है। नगर निगम अतिक्रमण को लेकर काफी सख्त हो गया है और लगातार अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है।
साथ ही अतिक्रमण हटाने के कार्य की वजह से हल्द्वानी की सड़कों पर लम्बा जाम भी लग गया जिससे कई लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
लोगों को अतिक्रमण हटाने से पहले वार्निंग दी गई थी लेकिन उसके बावजूद भी लोगों ने खुद से अतिक्रमण नहीं हटाया जिसके बाद निगम(municipality) ने सख्ती दिखाई है। और रास्ते पर लगाए गए ठेलों को जब्त किया जा रहा है और फुटपाथ पर आ रहे छज्जो को भी तोड़ा जा रहा है।