Haldwani News: हल्द्वानी पुलिस को बड़ी कामयाबी, 103 नशीले इन्जेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार !

हल्द्वानी शहर के गांधीनगर तिराहे के पास बनभूलपुरा वार्ड नंबर 27 से चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से 103 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए |

Haldwani News: हल्द्वानी पुलिस को बड़ी कामयाबी, 103 नशीले इन्जेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार !
JJN News Adverties

Nainital News: नैनीताल जिले(nainital district) के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा(ssp prahalad narayn meena) ने जिले को नशा मुक्त(drugs free) बनाने के लिए अभियान छेड़ा हुआ है | इसी नशा मुक्त अभियान के तहत जिले के समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी और अवैध बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करने हेतु सख्त निर्देश जारी किए गए हैं |

इसी क्रम में हल्द्वानी शहर(haldwani city) के गांधीनगर तिराहे(gandhinagar) के पास बनभूलपुरा वार्ड नंबर 27(Banbhulpura Ward No. 27) से चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से 103 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए | आरोपी के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में एनडीपीएस एक्ट(NDPS Act) के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है | पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कुछ अन्य तस्करों के नाम भी बताए जो मेडिकल की दुकान के आड़ में नशे के इंजेक्शन बेच रहे हैं | आरोपी की जानकारी पर अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है | 

आपको बात दें आरोपी का नाम विक्की वाल्मीकि(vikky valmiki) है और वो बनभूलपुरा वार्ड नंबर 27 का रहने वाला है | पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया की वह ये इंजेक्शन बरेली(bareily) से किसी व्यक्ति से खरीदकर लाता है और फिर हल्द्वानी और बनभूलपुरा के आस-पास के क्षेत्रों में युवाओं को बेचकर पैसे कमाता है | जानकारी के मुताबिक आरोपी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है और उसका  लंबा आपराधिक इतिहास रहा है | आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties