Haldwani News: नशे के खिलाफ हल्द्वानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी मंडी पुलिस ने मंगलवार रात एक नशे के तस्कर की धरपकड़ की है| बताया जा रहा है की आरोपी पिछले काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था| जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

Haldwani News: नशे के खिलाफ हल्द्वानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात आरोपी गिरफ्तार
JJN News Adverties

Haldwani News: उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य में पिछले काफी समय से पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है| ताकि राज्य में नशे पर रोक लगाई जा सके।  साथ ही नशे के तस्करों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया हुआ है| इसी कड़ी में हल्द्वानी मंडी(haldwani mandi) पुलिस ने मंगलवार रात एक नशे के तस्कर(drug traffickers)की धरपकड़ की है| बताया जा रहा है की आरोपी पिछले काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था| जिसे अब पुलिस(police) ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है| 


जानकारी के मुताबिक मंडी पुलिस(mandi police) को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी की नशे के कारोबार(drug trade) में लिप्त डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी को गोला बाईपास(gaula bypaas) रोड के आसपास देखा गया है| जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत एक्शन लेते हुए वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची| इस दौरान वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से घेराबंदी करते हुए उत्तरप्रदेश(uttar prdesh) निवासी आरोपी अमन फराज को रेलवे क्रॉसिंग(railway crossing) से आगे गोला बाईपास रोड पर गिरफ्तार कर लिया गया।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties