Haldwani News:- हल्द्वानी में दरोगा पर मारपीट का आरोप, 100 से ज्यादा छात्रों ने घेरा पुलिस चौकी

हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए 100 से ज्यादा छात्रों ने देर रात हल्दूचौड़ चौकी पर प्रदर्शन किया।

Haldwani News:- हल्द्वानी में दरोगा पर मारपीट का आरोप, 100 से ज्यादा छात्रों ने घेरा पुलिस चौकी
JJN News Adverties

Haldwani News:- हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज(Halduchaud Chowki Incharge) पर मारपीट(Beating) और अभद्रता(indecency) करने का आरोप लगाते हुए 100 से ज्यादा छात्रों ने देर रात हल्दूचौड़(Haldu Chaud) चौकी पर प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी होने पर क्षेत्र के लोग, ग्राम प्रधान और पूर्व कैबिनेट मंत्री(former cabinet minister) के पुत्र भी युवा छात्रनेताओं के समर्थन में सड़क पर आ गए। हंगामा देर रात दो बजे के बाद भी जारी रहा। लालकुआं कोतवाली प्रभारी ने छात्रों के आरोपो को गलत बताया। खबर लिखे जाने तक छात्रों का धरना- प्रदर्शन जारी था।पूर्व छात्र संघ सचिव(Alumni Association Secretary) महेश बिष्ट ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे अपने पांच साथियों के साथ गोधाम दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी बीच केशव प्लाजा मूवी जोन के पास हम सभी पहुंचे थे तभी एक निजी गाड़ी उनके बगल में आकर रुकी। वाहन से उतरे हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज गौरव जोशी ने बिना कुछ कहे और सुने लाठी चला दी। लाठी छात्रसंघ सचिव खजान आर्या को लग गई।आरोप है कि इस बीच छात्रों ने मोबाइल कैमरा ऑन करते हुए चौकी इंचार्ज से इसकी वजह पूछी तो वह अभद्रता पर उतारू हो गए और कहा कि जो करना कर लो, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। इसके बाद जोशी लाठी फटकारकर गालीगलौज करने लगे। बेवजह पुलिस की ओर से की गई मारपीट से नाराज छात्र चौकी पर ही धरने पर बैठ गए।

JJN News Adverties
JJN News Adverties