हल्द्वानी..पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, बनभूलपुरा में 41 पर कसा शिकंजा !!

SSP नैनीताल द्वारा सभी अधीनस्थों को जनपद में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाए जाने तथा संदिग्धों अथवा सत्यापन नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

हल्द्वानी..पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, बनभूलपुरा में 41 पर कसा शिकंजा !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani)-: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल (Senior Superintendent of Police, Nainital) द्वारा सभी अधीनस्थों को जनपद में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान (verification campaign) चलाए जाने तथा संदिग्धों अथवा सत्यापन नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

श्री प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक (Prakash Chandra Superintendent of Police) नगर हल्द्वानी के मार्गदर्शन तथा श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुँआ (Deepshikha Agarwal CO Lalkuan) एवं श्री सुमित पाण्डे सीओ रामनगर (Sumit Pandey CO Ramnagar) के पर्यवेक्षण में श्री राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, श्री सुशील कुमार प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा, श्री विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम, श्री दिनेश जोशी थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में पुलिस की अलग–अलग टीमों द्वारा थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान में थाना बनभूलपुरा के अतिरिक्त जनपद के अन्य थानों, पुलिस कार्यालय से उपलब्ध अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा पीएसी/आईआरबी के साथ संयुक्त रुप से सत्यापन अभियान चलाया गया।


सत्यापन अभियान में लगभग 1050 व्यक्तियों के सत्यापन किये गये। लगभग 1400 व्यक्तियों से पूछताछ/ सत्यापन कार्यवाही के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराये जाने पर 17 मकान मालिकों के विरुद्ध 83 पु०अधि० के अन्तर्गत कार्यवाही की गई जिसमें 17 कोर्ट के चालान संयोजन शुल्क रु0 1,70,000 रू जुर्माना किया गया साथ ही अनियमित्ता पाये जाने पर पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अन्तर्गत 24 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर संयोजन शुल्क 6,000 रु0 जुर्माना किया गया। अभियान में (कुल 41 चालान संयोजन शुल्क रु0 1,76,000) जुर्माना वसूला गया।
 
सत्यापन के दौरान बनभूलपुरा क्षेत्र में किरायेदार के रुप में निवास कर रहे बाहरी लोगों एवं सम्बन्धित मकान मालिकों को भी किरायेदारों का अतिशीघ्र सत्यापन कर विवरण थाने में उपलब्ध कराने की हिदायत दी गयी। सत्यापन अभियान निरंतर जारी रहेगी, आम नागरिकों से भी सत्यापन अभियान में सहयोग प्रदान किये जाने की अपील की गयी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties