हल्द्वानी पुलिस ने 2 सितंबर को हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन में केमू की बस पर बैठी, बेतालघाट निवासी महिला के मंगलसूत्र पर झपटा मारने वाले अज्ञात आरोपी को पकड़ लिया है।
हल्द्वानी पुलिस ने 2 सितंबर को हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन में केमू की बस पर बैठी, बेतालघाट निवासी महिला के मंगलसूत्र पर झपटा मारने वाले अज्ञात आरोपी को पकड़ लिया है। लूट का खुलासा करते हुए SSP नैनीताल प्रीतिप्रियदर्शनी का कहना है कि पकडे गये आरोपी से पुलिस ने मंगलसूत्र बरामद कर लिया है.. मंगलसूत्र की कीमत 50 हजार बतायी जा रही है ।
उन्होंने बताया कि आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने तत्काल टीमें बनाकर आरोपी लूटेरे की तलाश शुरू कर दी थी जिसमें सीसीटीवी की भी मदद ली गयी । पुलिस ने लूटे गये मंगलसूत्र को बरेली रोड़ के अब्दुल्ला बिल्डिंग से बरामद किया तो वहीं पुलिस पकडे गये आरोपी की आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है । आरोप हल्द्वानी में किराए के कमरे में रह रहा था जो मूल रुप से उत्तरप्रदेश के नगीना बिजनौर का रहने वाला था