नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कांग्रेस के आंदोलन पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को भगवान के नाम से समस्या है और वह “जी राम जी” योजना पर भ्रम फैला रही है।
HALDWANI NEWS-: उत्तराखंड में विकसित भारत "जी राम जी" अधिनियम 2025 को लेकर कांग्रेस के प्रस्तावित आंदोलन के बयान पर पलटवार करते हुए नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस को भगवान के नाम से हमेशा ही परेशानी रही है, उन्होंने कहा कि जी राम जी योजना के नाम पर कांग्रेस जनता में भ्रम पैदा कर रही है, ऐसा इसलिए है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 में विकसित भारत राष्ट्र की संकल्पना के पूरा होने से कांग्रेस को डर लगने लगा है,
इसी के साथ ही अजय भट्ट ने कहा कांग्रेस ने सारी योजनाओं के नाम परिवारवाद को लेकर रखे, लेकिन आज प्रभु नाम के प्रति नकारात्मक सोच कांग्रेस की मुद्दा विहीनता को दर्शा रही है, और जी राम जी के नाम पर किया जा रहा दुष्प्रचार कांग्रेस की राजनीतिक कुंठा का प्रदर्शन है, अजय भट्ट ने कहा G RAM G का फुल फॉर्म विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन है,