भीमताल से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है जहां कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर में पढ़ने वाली बीफार्म की छात्रा रविवार रात पीजी गेस्ट हाउस के कमरे में .
भीमताल(bhimtal) से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है जहां कुमाऊं विश्वविद्यालय(Kumaon University)के भीमताल परिसर में पढ़ने वाली बीफार्म(bpharm) की छात्रा रविवार रात पीजी गेस्ट हाउस(PG Guest House) के कमरे में फंदे पर झूलती मिली। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस(Police) ने शव को कब्जे में लिया।बता दे घटना के बाद पहुंचे मृतक के माता-पिता(parents of the deceased) ने पीजी संचालक(PG operator) पर घटना की सूचना देर से देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
वही इसमे थानाध्यक्ष जगदीप नेगी(Police Station Chief Jagdeep Negi) ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा का नाम वैशाली विश्वकर्मा(Vaishali Vishwakarma) है जो की हल्द्वानी के दमुवाढूंगा(Damuwadhunga) की रहने वाली थी बता दे छात्रा का शव भीमताल बाईपास के एक पीजी गेस्ट हाउस के कमरे में फांसी के फंदे से झूलता मिला। वही फिलहाल शव को भीमताल सीएचसी में रखा गया है। इसके साथ ही पूरे मामले मे परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी दोपहर 12 बजे से फोन नहीं उठा रही थी। लेकिन पीजी संचालक की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई।जिसके बाद देर शाम उन्हें इस बात का पता चला। जिसमे थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना कैसे और क्यों हुई, अभी ये स्पष्ट नहीं है। और मामले की जांच की जा रही है। साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक वैशाली की दो बहनें और एक भाई है। और पिता कैटरिंग(Catering) का काम करते हैं। वही घटना के बाद अब परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।