हल्द्वानी में तीन दिन पहले थार से देवलचौड़ में जीवन पंत को कुचलने वाला थार चालक 17 वर्षीय एक नाबालिग निकला। जिसके बाद पुलिस ने अब नाबालिग के पिता राधे श्याम सिंह तोमर पर प्राथमिकी दर्ज कर दी है।
HALDWANI : हल्द्वानी में तीन दिन पहले थार से देवलचौड़ में सुपरवाइजर जीवन पंत को कुचलने वाला थार चालक 17 वर्षीय एक नाबालिग निकला। जिसके बाद पुलिस ने अब नाबालिग के पिता गोमती नगर लखनऊ निवासी राधे श्याम सिंह तोमर पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दी है। वहीं जीवन पंत को कुचलने के दौरान उनकी मौत होने पर नाबालिग के खिलाफ किशोर न्याय बोर्ड में मामला चलेगा।
दरअसल शनिवार की सुबह सत्यलोक कालोनी डहरिया निवासी मृतक जीवन पंत रोज की तरह ड्यूटी जा रहे थे लेकिन वो नहीं जानते थे कि शनिवार का दिन उनका आखिरी दिन होगा। तो वही मृतक जीवन पंत की पत्नी राधा पंत की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक पर प्राथमिकी दर्ज की थी। जबकि पुलिस के पास पूरे सीसीटीवी फुटेज थे। फुटेज में थार से उतरते हुए चार युवकों को भी देखा गया। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई और छोड़ दिया गया। लेकिन लोगों ने इस मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को विवेचना के दौरान नाबालिग थार चालक के पिता पर प्राथमिकी दर्ज की है।