हल्द्वानी के व्यापारी दुकानें छोड़ उतरे सड़कों पर लगाई अपने हक की गुहार!

हल्द्वानी के व्यापारी अब सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं। आपको बता दे आज व्यापारी सड़कों पर उतरे और sdm को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे।

हल्द्वानी के व्यापारी दुकानें छोड़ उतरे सड़कों पर लगाई अपने हक की गुहार!
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS-: हल्द्वानी के व्यापारी अब सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं। आपको बता दे सड़क चौड़ीकरण (road widening) का कार्य नैनीताल रोड (Nainital Road) में पिछले कई समय से चल रहा है, जिसकी जद में 101 दुकानें आ रही हैं, जहां मामला न्यालय में विचारधीन है। तो वही 4 सितंबर तक का समय न्यालय द्वारा दिया गया हे, जिसमे सुनवाई होनी है, लेकिन इसी बीच में नगर निगम (Municipal council) और PWD ने 101 दुकानदारों को नोटिस थमा दिया। ऐसे में व्यापारियों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण करो अगर जरूरी है तो, लेकिन हमारी भी तो कुछ व्यवस्था करें। हमारी रोज़ी रोटी इन्हीं दुकानों से चलती हे। अगर दुकानें ही नहीं रहेंगी तो हम अपने बच्चों का पालन पोषण कैसे करेंगे। बता दे आक्रोशित व्यापारियों ने कहा कि एक दुकान से एक ही परिवार नहीं चलता। बल्कि उसमें काम करने वाले 4 से 10 लोगों का घर पलता है जिसको लेकर आज  व्यापारी सड़कों पर उतरे और sdm को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। इस दौरान नाराज व्यापारियों ने कहा कि अगर प्रशासन हमारी  बात नहीं सुनता हे तो हम मुख्यमंत्री तक जाएंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties