यूक्रेन में फंसी हल्द्वानी की बेटी अंजली वापस लौटी, सुनाई दास्तां

उत्तराखंड में हल्द्वानी की रहने वाली अंजली माया श्रीवास्तव आज अपने परिवार से हल्द्वानी के मुखानी में मिली।

यूक्रेन में फंसी हल्द्वानी की बेटी अंजली वापस लौटी, सुनाई दास्तां
JJN News Adverties

हल्द्वानी. उत्तराखंड के करीब 196 में छात्रा भी यूक्रेन उसके आसपास इलाकों में फंसे हुए हैं. इन्हें वहां से निकालने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कोशिश जारी है। वहीं आपको दें रूस यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन में ही उत्तराखंड के करीब 70 छात्रों के फंसे होने की सूचना है. यूक्रेन की परिस्थितियों को नजदीक से देखने के बाद डरी सहमी अंजली शुक्रवार रात हल्द्वानी पहुंची है.

उत्तराखंड में हल्द्वानी की रहने वाली अंजली माया श्रीवास्तव आज अपने परिवार से हल्द्वानी के मुखानी में मिली। अंजली वर्ष 2019 में एम.बी.बी.एस.की शिक्षा प्राप्त करने के लिए यूक्रेन के विनीतसिया में विनितसिया मैडिकल कॉलेज गई थी । इस समय वो एम.बी.बी.एस.थर्ड ईयर की स्टूडेंट है । अंजली के पिता राजीव कुमार श्रीवास्तव हल्द्वानी में माया ऑप्टिकल नामक दुकान को चलाते हैं 

JJN News Adverties
JJN News Adverties