गोवा में चुनाव ड्यूटी के दौरान हल्द्वानी के ITBP जवान की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

वा में ड्यूटी के दौरान हल्द्वानी निवासी आईटीबीपी के जवान की मौत हो गई है, खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है, जानकारी के अनुसार जवान का पार्थिव शरीर आज शाम हल्द्वानी पहुंच सकता है.

गोवा में चुनाव ड्यूटी के दौरान हल्द्वानी के ITBP जवान की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
JJN News Adverties

इस वक्त ही दुखद खबर सामने आ रही है, जहां गोवा में ड्यूटी के दौरान हल्द्वानी निवासी आईटीबीपी के जवान की मौत हो गई है, खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है, जानकारी के अनुसार जवान का पार्थिव शरीर आज शाम हल्द्वानी पहुंच सकता है. वहीं जवान की मौत की खबर सुनकर घर पर लोगों का जमावड़ा लग गया है.

जानकारी के अनुसार ITBP जवान त्रिलोक चंद्र मूल रूप से रानीखेत के रहने वाले थे. जो वर्तमान समय में हल्द्वानी के जीतपुर नेगी में रहते थे. और इस समय  छत्तीसगढ़ में तैनात थे. गोवा चुनाव में उनकी ड्यूटी लगी हुई थी. गुरुवार को अचनाक उनकी तबीयत खराब हुई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. इसकी जानकारी शनिवार को सेना की ओर से उनके परिवार को दी गई. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. आपको बता दें त्रिलोक चंद्र के तीन छोटे बच्चे हैं. बड़ा बेटा सातवीं में है. वहीं मौत की खबर सुनकर पत्नी का भी रो रो कर बुरा हाल है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties