संध्या डालाकोटी के समर्थको ने हरीश रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. समर्थको के भारी विरोध के चलते हरीश रावत को वापस लौटना पड़ा
लालकुआं विधानसभा सीट कंग्रेस के लिए आसान नज़र नह आ रही है. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लालकुआं सीट से प्रत्याशी बनाया है. गुरुवार देर रात हरीश रावत संध्या डालाकोटी को मानाने गौलापार पहुंचे थे. उनके साथ यशपाल आर्य भी मौजूद थे. लेकिन हरीश रावत के आने कि खबर को मिलते ही संध्या डालाकोटी के समर्थको ने हरीश रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. समर्थको के भारी विरोध के चलते हरीश रावत को वापस लौटना पड़ा। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ गया.
आपको बता दें कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी की थी जिसमें संध्या डालाकोटी को लालकुआं विधानसभा से टिकट दिया गया था। लेकिन बाद में उनकी जगह हरीश रावत को लालकुआं से प्रत्याशी बनाया गया. इस बात को लेकर संध्या डालाकोटी काफी निराश हुई. और उन्होंने कल गौलापार अपने निवास स्थान पर जनसभा की थी। जिसमें उन्होंने कहा था की कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया है।
अब देखना ये होगा कि क्या एक महिला उम्मीदवार से टिकट वापिस लेना कांग्रेस को भारी पड़ सकता है. या एक पूर्व मुख्यमंत्री होने के चलते हरीश रावत अपना वर्चस्व इस सीट पर साबित कर पाएंगे।