पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूती के साथ विधनसभा की सीटें जीतने जा रही है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नामांकन के लिए 2 दिन शेष रह गए हैं. और कांग्रेस ने अभी तीसरी सूची जारी नहीं की है. हालांकि उससे पहले दूसरी सूची में ही कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई थी. और कई सीटों पर कांग्रेस के लोगों ने निर्दलीय पर्चा भर दिया। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूती के साथ विधनसभा की सीटें जीतने जा रही है.
हरीश रावत ने कहा कि किसी भी सीटों पर प्रत्याशियों को नहीं बदला जाएगा। केंद्रीय कांग्रेस कमेटी ने इसका फैसला लिया है. क्योंकि टिकट का वितरण केंद्रीय हाईकमान से हुआ है. उन्होंने कहा कांग्रेस की आखिरी सूची कल जारी की जाएगी।
उन्होंने कहा 16 सीटों पर कांग्रेस कमजोर है. लेकिन उसके प्लानिंग तैयार कर ली गई है. उन्हें कहा 16 सीटों पर बीजेपी मजबूत है. वहां पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को कैसे जीता जाए, इसके लिए रणनीति तैयार हो गई है. 16 सीट की रणनीति का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 8 सीटें उनके हिस्से में आई है. जबकि प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को 4 - 4 सीट दी गई हैं. जिससे वह प्रचार कर सकें।