शुक्रवार को अपर जिला अधिकारी और सचिव जिला विकास प्राधिकरण सचिव हरवीर सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया।
नैनीताल. शुक्रवार को अपर जिला अधिकारी और सचिव जिला विकास प्राधिकरण सचिव हरवीर सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान हरवीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाना और कामों को पारदर्शिता से करना उनकी प्राथमिकता है. इस दौरान हरवीर सिंह ने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सिननेश के कार्य को जल्द करवा जाएगा।
हरवीर सिंह ने कहा को कोरोना काल मे बीते 2 साल के भीतर पर्यटन समेत सभी गतिविधियां शून्य हो चुकी है ,जिनमें रंग भरना जरूरी है. और कोरोना की स्थिती को देखकर नैनीताल में कार्निवाल आयोजित करवाया जाएगा।
इस दौरान महावीर सिंह ने जिले भर के सभी कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी है की, जनता के साथ अधिकारी व कर्मचारी बेहतर व्यवहार करें। अन्यथा जनता से दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान हरवीर सिंह ने कहा कि जिले में बेतरतीब ढंग से हो रहे अवैध निर्माण पर जल्द कार्यवाही होगी साथ ही पूर्व के कार्यो को गति दी जयेगी।