नैनीताल में दिखा बारिश का कहर देर रात से जन जीवन अस्त व्यस्त

सरोवर नगरी नैनीताल और उसके आसपास देर रात  तेज हवाओं के साथ लगातार  मूसलाधार बारिश और ओले पड़ने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। 

नैनीताल में दिखा बारिश का कहर  देर रात से जन जीवन अस्त व्यस्त
JJN News Adverties

Nainital News:- सरोवर नगरी नैनीताल(Nainital) और उसके आसपास देर रात  तेज हवाओं के साथ लगातार  मूसलाधार बारिश(torrential rain) और ओले पड़ने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। 
बारिश के चलते ठंड का प्रकोप(cold outbreak) तेजी से बढ़ गया है , वहीं  बारिश और ओले गिरने से और नालियों के बन्द हो जाने से सड़कों में पानी बहकर तलया बन गए है । जिससे कूड़ा करकट भरा गन्दा पानी झील में समा गया। इस दौरान राहगीरों को आवाजाही में भी परेशानी हो रही है।
आपको बता दे कि मौसम विभाग की ओर से जारी की गई भविष्यवाणी(Prediction) सटीक साबित होती नजर आयी। इसके साथ ही पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश से तापमान में भी कमी आ गई । साथ ही अधिकांश पर्यटक अपने अपने होटल में दुबके रहें। कई लोगों ने गर्म कपड़ों के साथ आग का भी सहारा भी लिया।  बारिश और ओलावृष्टि(hailstorm) के चलते निकाय चुनावों में अपनी किस्मत अजमा रहे प्रत्याशियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties