उत्तराखंड पहुंचे हेड ऑफ फारेस्ट ने अधिकारियों के साथ की बैठक..

रामनगर पहुंचे प्रदेश के हेड ऑफ फॉरेस्ट धनंजय मोहन ने आज पहली बार हॉफ बनने के बाद कॉर्बेट पार्क पहुंचने पर कहा कि वनों में वानाग्नि की घटनाओं से निपटने के लिए हम पूरी तरह कार्य कर रहे हैं

उत्तराखंड पहुंचे हेड ऑफ फारेस्ट ने अधिकारियों के साथ की बैठक..
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS; रामनगर पहुंचे प्रदेश के हेड ऑफ फॉरेस्ट धनंजय मोहन(Head of Forest Dhananjay Mohan) ने आज पहली बार हॉफ बनने के बाद कॉर्बेट पार्क पहुंचने पर मीडिया से खास बातचीत की, उन्होंने कहा कि वनों में वानाग्नि(forest fire) की घटनाओं से निपटने के लिए हम पूरी तरह कार्य कर रहे हैं ,हमारे पूरे वन विभाग की टीम अधिकारी कर्मचारी सब मुस्तैद है ,साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 425 से ज्यादा लोगों को वानाग्नि की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा की हमे उम्मीद है कि इसी वर्ष उसका एक वेब बेस,पोर्टल बेस,ऑनलाइन मैनेजमेंट पोर्टल हम शुरू करने जा रहा है वानाग्नि के लिए ,साथ ही हमारे द्वारा एक अलग सेल डेवलप कर दिया है मानव वन्यजीव घटनाओं के लिये जो इस पर लगातार नज़र रख रहा है, उन्होंने कहा कार्य को गति देने के लिए हम मॉडल अप्रोच के साथ अब कार्य करने जा रहे हैं, जिससे वानाग्नि और मानव वन्य जीव की समस्याएं कम से कम सामने आए।

JJN News Adverties
JJN News Adverties