नैनीताल जिले में स्वास्थ्य विभाग आगामी ग्रीष्मकालीन सीजन में होने वाले बीमारियों के प्रति रोकथाम के कार्यों में जुट गया है।
नैनीताल जिले में स्वास्थ्य विभाग आगामी ग्रीष्मकालीन सीजन में होने वाले बीमारियों के प्रति रोकथाम के कार्यों में जुट गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में बेहतर इलाज हो और अवैध दवाइयां या अवैध मेडिकल संचालित ना हो इसके लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है।
तो वही इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरीश पंत (Chief Medical Officer Harish Pant) ने बताया कि पूरे जिले में आयुर्वेदिक विभाग स्वास्थ्य विभाग और ड्रग्स विभाग द्वारा बड़े और छोटे अस्पतालों में छापेमारी कर उनके लाइसेंस और मेडिकल स्टोर सहित दवाइयां की जांच कर रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मियों में जनित होने वाली बीमारियों की रोकथाम के साथ-साथ सामान्य व्यक्ति के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो इसके लिए निजी अस्पतालों वी क्लिनिको पर भी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है। और ये छापेमारी अब और तेज गति से चलाई जाएगी जिससे कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियां पूरी तरह से बंद की जा सके साथ ही सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हो इसके लिए भी कार्य किया जा रहे हैं।