रामनगर में स्वास्थ्य विभाग की ताबतोड़ छापेमारी , एक लैब को किया सील

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रामनगर में स्थित अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैबों पर छापेमार कार्रवाई की | कार्रवाई की भनक लगते ही कई लैब संचालक अपनी-अपनी लैबों को बंद कर मौके से भागते हुए दिखाई दिए।

रामनगर में स्वास्थ्य विभाग की ताबतोड़ छापेमारी , एक लैब को किया सील
JJN News Adverties

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज रामनगर(Ramnagar) में स्थित अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैबों (Pathology Labs) पर आकस्मिक छापेमार कार्रवाई की है | स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई की भनक लगते ही कई लैब संचालक अपनी-अपनी लैबों को बंद कर मौके से भागते हुए दिखाई दिए।

तो वहीं स्वास्थ्य विभाग(Health Department) की कार्रवाई के दौरान गूलरघटटी क्षेत्र में स्थित नोबल डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब में भारी अनियमित्ताओं के चलते इसे सील करने की कार्रवाई की गई । इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रशांत कौशिक(Nodal Officer Dr. Prashant Kaushik) ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री डा धनसिंह रावत(Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat) के आदेश और मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर आज रामनगर में पैथोलॉजी लैबों पर छापेमार कार्रवाई की गई | चार लैबों पर आज ये कार्रवाई की गई है जिसमें अनियमितताएं मिलने के चलते दो लैबों का 10 -10 हजार और एक लैब का 5 हजार रुपए का चालान करने की कार्रवाई की गई है जबकि नोबल डायग्नोस्टिक लैब में भारी अनियमितताएं के चलते इसे सील किया गया है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties