नैनीताल समेत तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बंद रहेंगे स्कूल !!

कुमाऊं मंडल के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है और ऐसे में कई जगह रास्ते बंद होने की खबरें सामने आ रही है |

नैनीताल समेत तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बंद रहेंगे स्कूल !!
JJN News Adverties

कुमाऊं मंडल के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है और ऐसे में कई जगह रास्ते बंद होने की खबरें सामने आ रही है | लगातार हो रही बारिश के चलते नैनीताल (Nainital) की जिलाधिकारी वंदना सिंह (District Magistrate Vandana Singh) ने जिले में कल यानी सोमवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किए जाने के निर्देश दिए हैं। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा कल नैनीताल समेत  राज्य के कई क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। तो वही इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी वंदना ने अवगत कराया कि  विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए जिले में संचालित सभी शासकीय,अशासकीय और निजी विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में कल एक दिन का अवकाश रहेगा। इसके साथ ही अल्मोड़ा (Almora) और चम्पावत (Champawat) जिले में भी भारी बारिश के चलते कल अवकाश घोषित किया गया है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties