उत्तराखंड में अगले चार दिन झमाझम बारिश, कई जिलों में येलो अलर्ट हुआ जारी

उत्तराखंड में रविवार से प्री-मानसून की बारिश शुरू हो गई है। आपको बता दें देहरादून ,मसूरी, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, हल्द्वानी समेत पहाड़ और मैदानी क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई।

उत्तराखंड में अगले चार दिन झमाझम बारिश, कई जिलों में येलो अलर्ट हुआ जारी
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather:- उत्तराखंड(Uttarakhand) में रविवार से प्री-मानसून(Pre-Mansoon) की बारिश शुरू हो गई है। आपको बता दें देहरादून(Dehradun) ,मसूरी(Masuri), नैनीताल(Nainital), पिथौरागढ़(Pithoragarh), बागेश्वर(Bageshwar), हल्द्वानी(Haldwani) समेत पहाड़ और मैदानी क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग(Weather Department) ने अगले चार दिन यानी 27 जून तक प्रदेशभर में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है , इस दौरान 11 जिलों में तेज बारिश के चलते येलो अलर्ट(Yellow Alert) जारी किया गया है |

बता दें मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक रविवार को अल्मोड़ा के भैंसियाछाना में 21 एमएम, मुक्तेश्वर में 15 एमएम, हल्द्वानी में आठ एमएम और देहरादून दून में 5.5 एमएम बारिश दर्ज की गई साथ ही उन्होंने बताया की सोमवार से 27 जून तक प्रदेश के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत, देहरादून, टिहरी, पौड़ी और उधमसिंह नगर जिले में हल्की से मध्यम और हरिद्वार में हल्की बारिश की संभावना है इसके साथ ही कई जगहों पर 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती है। बता दें पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत, दून, टिहरी और पौडी जिले में तेज बारिश(Heavy Rain) को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties