पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में हेली सेवा शुरू करने जा रही है। जिसके चलते अब हल्द्वानी से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए हेली सेवा शुरू की जाएगी
पर्यटन(Tourism)को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार(state government)दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों(hilly areas)में हेली सेवा(heli service)शुरू करने जा रही है। जिसके चलते अब हल्द्वानी से चंपावत(Champawat), पिथौरागढ़(Pithoragarh)और मुनस्यारी(Munsiyari)के लिए हेली सेवा शुरू की जाएगी जिसके लिए आज हल्द्वानी के गौलापार(Goulapar)स्थित हेलीपैड(helipad)में ट्रायल किया गया इस दौरान एसडीएम(SDM)परितोष वर्मा(Paritosh Verma)और तहसीलदार(Tehsildar)के साथ ही हेरिटेज एविएशन(Heritage Aviation)और युगाँडा की टीम भी मौजूद रही, । वही ये 7 सीटर हेलिकॉप्टर रोजाना दो चक्कर में अपनी सेवाएं देगा । साथ ही अब DGCA की टीम हेलीपैड में फाइनल निरीक्षण करेगी जिसके बाद जल्द ही इसकी शुरुआत होगी,वही दुस्स्थ पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले लोगों को हेली सेवा शुरू होने से बहुत लाभ होगा।