हेमन्त साहू बने कांग्रेस महानगर अध्यक्ष, ढोल नगाड़ों से किया स्वागत

यूथ कांग्रेस के नव नियुक्त महानगर हेमन्त साहू का युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तिकोनिया चौराहे से स्वराज आश्रम तक ढोल व बैंड के साथ जलूस निकाल जमकर आतिशबाजी करते हुए जोरदार स्वागत किया.

हेमन्त साहू बने कांग्रेस महानगर अध्यक्ष, ढोल नगाड़ों से किया स्वागत
JJN News Adverties

हल्द्वानी. यूथ कांग्रेस के नव नियुक्त महानगर हेमन्त साहू का युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तिकोनिया चौराहे से स्वराज आश्रम तक ढोल व बैंड के साथ जलूस निकाल जमकर आतिशबाजी करते हुए जोरदार स्वागत किया। इस दौरान स्वराज आश्रम में वरिष्ठ काग्रेस जनों ने सम्बोधित करते साहू की कार्यशैली की जमकर सराहना की.

यूथ काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा हेमन्त साहू जनहित में तमाम मुद्दों को उठाते हैं. ऐसे सबको नवनियुक्त अध्यक्ष का साथ देने की जरूरत है. सबको आपसी मतभेद भुलाकर काग्रेस की मजबूती के लिये एकजुट होने का जरूरत है. प्रदेश महासचिव ह्रदेश कुमार आर्या ने कहा हेमन्त साहू की पहचान जनहित में संघर्ष करने वाली है. उनकी नियुक्ति से यूथ काग्रेस को मजबूत मिलेगी। वहीं कांग्रेस नेता सुमित ह्रदेश, ललित जोशी व प्रयाग दत्त भट्ट ने कहा कि हेमन्त साहू की कार्यशैली से पूरी तरह परिचित हैं. साहू नियुक्ति से युवाओं में भारी उत्साह है.

यूथ काग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू ने युवाओं का सम्बोधित करते प्रदेश नेतृव व काग्रेस जनों ने आभार जताया। यूथ काग्रेस काग्रेस में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रहेगा। देश प्रदेश की सरकार विफलताओं को घर घर लेकर जाया जाएगा। जनहित के मुद्दों पर यूथ पूरी ताकत से महानगर में सड़कों पर संघर्ष करेगा। इस दौरान साहू ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

स्वागत जलूस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व राज्य मंत्री हरीश पाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ललित पवार, जिला प्रभारी फिरदौस सलमानी, दीप गुरवन्त, विपिन गुप्ता, पंकज कश्यप, सचिन गुप्ता, हेमन्त पाठक, मीमांसा आर्या, हिमान्शु कबड़वाल, राजेन्द्र सुयाल, राजेंद्र बिष्ट, नाजिम आंसारी, अरबाज खान, रवि आर्या, रितिक साहू, सुजल नमन, सिद्धान्त जोशी, पंकज अधिकारी, सौरभ आर्या, गौरव आर्या, वीर बिष्ट, राजो टण्डन, शशि आर्या, सहिमा सिद्दिकी, सरफराज अहमद, सागर कुमार, राहुल सिरोड़ी, गगन दीप सिंह, आशिष पाल, शेट्टी कृष्णा, कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.

JJN News Adverties
JJN News Adverties