यहां अचानक गई महिला सरपंच की जान, गांव में शोक की लहर !!

उत्तराखंड में सोमवार को दर्दनाक हादसा नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक स्थित ग्राम तल्ली पोखरी चकसैदला में हुआ। जहां घास काटने गई महिला के ऊपर बोल्डर गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।

यहां अचानक गई महिला सरपंच की जान, गांव में शोक की लहर !!
JJN News Adverties

उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के चलते जगह-जगह आपदा और भूस्खलन (landslide) से जनजीवन अस्त व्यस्त है। बता दें आपदा के चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है। इस दौरान भारी बारिश के बीच जगह-जगह से पहाड़ दरक रहे हैं, और बड़े-बड़े बोल्डर अचानक तेजी के साथ सड़क पर गिरने के चलते कई दुर्घटनाएं घटित हो रही है। 

जानकारी के मुताबिक सोमवार को दर्दनाक हादसा (tragic accident) नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक स्थित ग्राम तल्ली पोखरी चकसैदला में हुआ। जहां घास काटने गई महिला के ऊपर बोल्डर गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा की पोखरी की ग्राम सरपंच चंपा देवी जो घास काटने पास के ही जंगल गई थी, अचानक महिला के ऊपर भारी भरकम बोल्डर गिर गया, जिस से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बता दें परिजन और ग्रामीण महिला को तत्काल उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties