भवाली-ज्योलीकोट राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भूमियाधार के पास गुलदार ने बाइक सवार 4 युवकों पर हमला कर दिया. इस दौरान चारों युवक घायल हो गए.
नैनीताल. पहाड़ों में आज कल गुलदार का आतंक बना हुआ है. आए दिन गुलदार के द्वार लोगों पर हमला किए जाने की खबर सामने आ रही है. ताजा मामला भवाली-ज्योलीकोट राष्ट्रीय राज मार्ग का है. जहां भवाली-ज्योलीकोट राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भूमियाधार के पास गुलदार ने बाइक सवार 4 युवकों पर हमला कर दिया. इस दौरान चारों युवक घायल हो गए.
चारों युवक खूपी गांव के रहने वाले हैं. जब ये चारों युवक बाइक से अपने घर लौट रहे थे. तभी भवाली-ज्योलीकोट मार्ग पर पहले से ही घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया. हमले में बाइक सवार प्रवीण, पंकज और सागर घायल हो गए. वहीं एक दूसरे बाइक सवार व्यक्ति पर भी गुलदार ने हमला कर दिया. इस मामले की सूचना वन विभाग को दी गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से गुलदारों की दहशत है. अक्सर गुलदार दोपहिया वाहन चालकों पर हमला कर दिया करते हैं. जिससे इस मार्ग से गुजरने में खतरे का अंदेशा रहता है. उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है.