हल्द्वानी की बदहाल सड़कों को जल्द ठीक करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.जिला महामंत्री हेमंत साहू की आगुाई में तिकोनिया चौराहे पर हैल्मेट पहन कर किया प्रदर्शन.
हल्द्वानी शहर की खस्ताहाल सड़कों को जल्द ठीक करने की मांग को लेकर काग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री हेमन्त साहू की आगवाई में तिकोनिया चौराहे में अनोखे अन्दाज में हैलमेट पहनकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहाँ की हल्द्वानी की सड़कें हादसों को दावत दे रही है,जिस कारन पैदल चलने के पर भी अब हैलमेट की जरूरत महसूस हो रही है। साहू ने कहाँ की लगातार आन्दोलन और प्रदर्शन के वावजूद भी सरकार और प्रशासन आँख बंद करे बैठे है, जिससे जनता में भारी आक्रोश पनप रहा है,उन्होंने चेयानी दी की अगर जल्द ही सड़को को ठीक नही किया गया तो जनहित में बहुत बड़ा आन्दोलन खड़ा किया जायेगा।