नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जिले में अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ, नगदी और धातु की तस्करी पर रोक लगाने के लिए व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से नैनीताल के SSP प्रहलाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) के निर्देशन में जिले में अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ, नगदी और धातु की तस्करी पर रोक लगाने के लिए व्यापक चेकिंग अभियान (Checking Campaign) चलाया जा रहा है |
इसी क्रम में 18 जुलाई 2025 को थाना कालाढूंगी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दे निरीक्षक विजय मेहता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गश्त के दौरान धापला गेट से लगभग 100 मीटर अंदर कच्चे रास्ते पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध रामपुरी चाकू बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान काड़ीबैल, निकट पॉलिटेक्निक कॉलेज, थाना कालाढूंगी नैनीताल निवासी विशाल आर्या के रूप में हुई है। तो वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कालाढूंगी में सम्बंधित धाराओं में मुकदम दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। वही एसएसपी प्रहलाद मीणा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि चुनाव को प्रभावित करने वाली किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिसको लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलेभर में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी