तराई पश्चिम वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज में एक बाघ की मौत की खबर सामने आने से वैन महकमे में हड़कंप मच गया है
तराई पश्चिम वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज में एक बाघ की मौत की खबर सामने आने से वैन महकमे में हड़कंप मच गया है। दरअसल तराई पाश्चमी वन प्रभाग रामनगर के आमपोखरा रेंज के अन्तर्गत पश्चिमी शिवनाथपुर बीट एन-1 के पथरूवा नाले में एक बाघ के गंभीर अवस्था में घायल होने की सूचना पर रामनगर से रेसक्यू टीम घटना स्थल को रवाना हुई टीम के घटनास्थल पर पहुंचने से पूर्व ही बाघ ने दम तोड़ दिया। प्रभागीय वनाधिकारी बलवन्त शाही ने बताया कि 9 वर्षीय नर बाघ के शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए रामनगर लाया जा रहा है.