weather update : उत्तराखंड के कई हिस्सों में लगा हाई अलर्ट, अगले दो दिन मौसम बड़ा सकता है मुश्किलें  

उत्तराखंड(uttarakhand) में पहले ही कोरोना(corona) के चलते चुनावी रैलियों पर रोक लगी थी साथ ही जनसम्पर्क भी डोर टू डोर(door to door) ही हो रहा था लेकिन अब ऐसे में खराब मौसम(bad weather) के चलते चुनावी

weather update : उत्तराखंड के कई हिस्सों में लगा हाई अलर्ट, अगले दो दिन मौसम बड़ा सकता है मुश्किलें  
JJN News Adverties

उत्तराखंड(uttarakhand) में पहले ही कोरोना(corona) के चलते चुनावी रैलियों पर रोक लगी थी साथ ही जनसम्पर्क भी डोर टू डोर(door to door) ही हो रहा था लेकिन अब ऐसे में खराब मौसम(bad weather) के चलते चुनावी प्रचार-प्रसार में  और भी रुकावट देखने को मिल सकती है। 
मौसम विभाग(weather department) ने अगले 48 घंटो का अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश में 3 और 4 फरवरी को भारी बारिश की आशंका जताई है साथ ही बर्फ़बारी होने के भी आसार है। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होगी।

इस पर जनपद के जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किये है जिसके चलते उन्होंने कई रास्तों में रुकावट आने की बात कही है जिसके लिए जनपद के सभी अधिकारियों को ‘हाई अलर्ट’(high alert) पर रहने को कहा है साथ ही संसाधनों को भी अलर्ट पर रखने को कहा गया है। भारी बारिश(heavy rainfall) के चलते जिले में पेड़ों के गिरने से यातायात में भी रुकावट आ सकती है। अधिकारियों के साथ-साथ आम जनता को भी सतर्क रहने की बात कहते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी तरह की आपदा में अगर कोई व्यक्ति फस जाता है तो वो तुरंत जिला आपदा परिचालन केंद्र(District Disaster Operation Center) को सूचित करे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties