उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा आज़ से शुरू हो गई है और ये परीक्षाएं 11 मार्च तक चलेंगी | नैनीताल में 19 हज़ार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं।
नैनीताल (Nainital) में 107 परीक्षा केंद्रों में 19 हज़ार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं आज से बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं। उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) की परीक्षा आज़ से शुरू हो गई है और ये परीक्षाएं 11 मार्च तक चलेंगी |
पहले दिन हिंदी का पेपर था, परीक्षा देने के बाद छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला, छात्राओं ने कहा हिंदी का पेपर बहुत अच्छा रहा ,आने वाले पेपर भी अच्छे होंगे | परीक्षाओं के लिहाज से तैयारी बहुत अच्छी चल रही है और कोशिश कर रहे हैं कि सभी पेपरों में अच्छे अंक लेकर अच्छी डिवीजन से पास हो